हुकूमतों की काला बाज़ारियों से
आम आदमी नंगा हो गया है
सुबह इस बात पे मैं बोला था
शाम को दंगा हो गया है।
इस बार के बज़ट में भी
सब कुछ ही महंगा हो गया है।
कौन जिम्मेबार जो देश का
कुछ हिस्सा भिखमंगा हो गया है।
छीननी होंगी अब इनसे हुकूमतें
के देश नंगा हो गया है।
शायर: आकाश
No comments:
Post a Comment