Tuesday, 20 October 2015

"नज़फगढ़ के नवाब", "मुल्तान के सुल्तान" और "जेन मास्टर ऑफ़ माडर्न क्रिकेट" ने कहा क्रिकेट की दुनिया को अलविदा





राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर  वीरू के प्रशंसकों को अब उनका जलवा देखने को नहीं मिलेगा। तमाम अटकलों के बाद आखिर ये सुनिच्छित हो गया है के नज़फगढ़ के नवाब ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संयास  ले लिया है ।






रोहित शर्मा, शिखर धवन, और आजिंक्य रहाणे की मौजूदा फॉर्म से ये तो तय था के अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी  करना आसान  नहीं है; लेकिन कहीं-ना-कहीं सेलेक्ट्रों ने भी भारतीय क्रिकेट के भविषय के लिए अपना नज़रिया साफ़ कर  दिया है । जहां मध्य क्रम में  सुरेश रैना और अंबाति रायडू की ख़राब फॉर्म के वाबजूद सेलेक्ट्रों  ने उन पर अपना बिश्वास कायम रखा है और युवराज सिंह की हालिया फॉर्म को नज़रअंदाज़ किया है तो ऐसे हालातों में सहवाग के आग़े संयास लेने के सिवा ओर कोई रास्ता नहीं था । 




No comments:

Post a Comment